Sulagti Khabar

स्कूली बसों की जाँच के लिये विशेष अभियान जारी

एक दर्जन स्कूली वाहनों से वसूला 30 हजार रूपए का जुर्माना

Special drive for checking school buses underway

ग्वालियर ! ग्वालियर शहर सहित सम्पूर्ण जिले में संचालित स्कूलों से जुड़ीं बसों एवं अन्य स्कूली वाहनों की जाँच के लिये विशेष अभियान जारी है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूली वाहनों की जाँच की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा की गई जाँच के दौरान कुल एक दर्जन स्कूली बसों व वैनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान स्कूली वाहनों में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई जाने पर 30 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विक्रमजीत सिंह कंग ने बताया कि अभियान के तहत सेंट जोसेफ स्कूल, मॉर्निंग स्टार एवं नेशनल कॉन्वेंट स्कूल से संलग्न 12 बसों एवं वैन की जाँच की गई। इस दौरान बिना बीमा के पाई गई सेंट जोसेफ स्कूल की एक वैन पर जुर्माना लगाया गया। इसी तरह नेशनल कॉन्वेंट स्कूल बड़ागांव की मिनी बस पर परमिट न मिलने एवं अन्य कमियां पाई जाने पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
क्रमांक/127/25

Leave a Comment