Sulagti Khabar

शिवराज ने कहा ; पहले देशवासियो को विदेशों से आयतित लाल गेहूं खाना पड़ता था आज देश को कृषि में आत्मनिर्भर बनाया


Shivraj said; Earlier the countrymen had to eat red wheat imported from foreign countries, today the country has become self-sufficient in agriculture

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर में हैं। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पहले देशवासियो को विदेशों से आयतित लाल गेहूं खाना पड़ता था। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे कृषि वैज्ञानिकों ने अनुसंधान करके नई नई उन्नत किस्मो का उत्पादन करके देश को कृषि में आत्मनिर्भर बना दिया है।
चौहान ने कहा, “कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है। किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है। कृषि में उत्पादन लगातार बढ़े, लागत घटे, उत्पादन का ठीक दाम मिले, प्राकृतिक आपदा में राहत मिले, कृषि का विविधीकरण हो और धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अन्न उत्पादित करती रहे, इसका प्रयास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि विभाग लगातार करता रहा है। गेहूं हमारी प्रमुख फसल है। गेहूं अनेकों तरह की कठिनाइयों सामना कर रहा है। जलवायु परिवर्तन, बढ़ते हुए तापमान के कारण यह आशंका व्यक्त की गई है कि गेहूं का उत्पादन घट सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में लगभग 44 फीसदी उत्पादन फसलों का बढ़ा है और गेहूं के उत्पादन में भी हमने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं लेकिन आने वाले समय में हमारे सामने जो चुनौतियां हैं, उनका मुकाबला करते हुए हम ऐसी किस्मों का विकास करें जिससे गेहूं का उत्पादन लगातार बढ़ता जाए। बढ़ते तापमान और कम पानी में भी कैसे गेहूं के उत्पादन को और हम बढ़ा पाएं, इसकी कोशिश भी हम कर रहे हैं।”

Leave a Comment