Sulagti Khabar

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 में वार्षिक निरीक्षण: उत्साह, नवाचार और सीख का संगम

PM Shri Annual Inspection at Kendriya Vidyalaya No. 5: A confluence of enthusiasm, innovation and learning

ग्वालियर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5, ग्वालियर में 9 सितंबर 2025 को वार्षिक निरीक्षण का आयोजन गरिमामयी वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय सहायक आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल श्रीमती निर्मला बुडानिया, प्राचार्य पीएम श्री के.वि. दतिया डॉ. सोनू राय, उप-प्राचार्य पीएम श्री के.वि. क्रमांक 2 ग्वालियर देवेंद्र कुमार तथा प्रधानाध्यापिका पीएम श्री के.वि. क्रमांक 3 ग्वालियर श्रीमती मीनू वर्मा निरीक्षण दल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

निरीक्षण दल का स्वागत विद्यालय के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में तिलक लगाकर किया तथा प्राचार्य मनीष तिलक ने हरित पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। वाल ऑफ हीरोज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने एफ.एल.एन. गतिविधियों का आकर्षक प्रदर्शन किया। वहीं, प्रार्थना सभा में सुविचार, समाचार वाचन, नया शब्द, पुस्तक समीक्षा और विशेष कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं अनुष्का तिलक (कक्षा VI) और स्वास्तिका (कक्षा V) ने वैज्ञानिक प्रयोग प्रस्तुत किया। नन्हे कलाकारों मिशिका (कक्षा IX), अमायरा (कक्षा III) और अवनी (कक्षा II) ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में अवनी का प्रदर्शन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा।

माननीय सहायक आयुक्त महोदया ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्यों के महत्व पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से समसामयिक घटनाओं की जानकारी रखने का भी आह्वान किया। अंत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती चेतना शर्मा ने आभार प्रकट किया।

निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की कक्षाओं का अवलोकन किया गया और कला शिक्षिका श्रीमती प्रीति सिंह के नेतृत्व में कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों की छुट्टी के उपरांत आयोजित बैठक में निरीक्षण दल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा नई शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिए।

प्राचार्य मनीष तिलक ने विद्यालय की ओर से आश्वासन दिया कि सभी सुझावों को अमल में लाकर शिक्षा को और अधिक रोचक एवं सार्थक बनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में निरीक्षण दल के सदस्यों को सम्मान स्वरूप पुस्तक एवं पेंटिंग भेंट की गई।

Leave a Comment