Sulagti Khabar

अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता ही सेवा 2025, स्वच्छोत्सव एवं सेवा पर्व 2025 का शुभारम्भ


Atal Bihari Vajpayee – Cleanliness with Swachhata Pledge at Indian Institute of Information Technology and Management Gwalior

ग्वालियर ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ और कचरा मुक्त भारत के दृष्टिकोण के साथ इस वर्ष अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में प्रोफेसर एस एन सिंह के कुशल नेतृत्व में “स्वच्छता ही सेवा 2025, स्वच्छोत्सव” अभियान स्वच्छता शपथ के साथ शुरू किया है। संस्थान के निदेशक द्वारा शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों एवं हाउसकीपिंग एवं हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पर्व 2025 का भी शुभारम्भ किया गया।

इस अभियान में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के लोग स्वेच्छा से शामिल होंगे और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए श्रमदान करेंगे। संस्थान 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक सघन सफाई अभियान चलाएगा। हाउसकीपिंग एवं हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जायेगा। वृक्षारोपण एवं अन्य गतिविधियां भी इस अभियान के अंतर्गत की जाएँगी।

इससे पहले प्रोफेसर एस एन सिंह के कुशल नेतृत्व एवं एसोसिएट डीन इंस्टिट्यूट सर्विसेज डॉ मनोज कुमार दास के सराहनीय सहयोग से संस्थान में 1 से 15 सितम्बर, 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा का सफल आयोजन किया जा चुका है। उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमति दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गयी ।

Leave a Comment