Sulagti Khabar

रंगारंग प्रस्तुति के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

National Service Scheme Foundation Day was celebrated with great enthusiasm with colourful presentation.

  • संस्कृति और सेवा के रंगो से रंगा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
  • राष्ट्रीय योजना स्थापना दिवस व्याख्यान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ माधव महाविद्यालय द्वारा

ग्वालियर । राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। यह संगठन युवाओं में संस्कारवान शैली बनाने व शासकीय योजनाओं को समाज में लाने के लिए कार्य करता है। ऐसे युवा जो सेवा की भावना को नहीं समझते वह एन.एस.एस. में स्वयंसेवक बनकर आते हैं और स्वयंसेवक का अर्थ ही स्वयं से सेवा करने का होता है। माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा एन.एस.एस. डे मनाकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समन्वयक रासेयो जीवाजी विश्वविद्यालय प्रो. हरीशंकर कंसाना, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज अवस्थी जिला संगठक ग्वालियर रासेयो, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा, माधव महाविद्यालय, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता दीक्षित उपस्थित थे।

National Service Scheme Foundation Day

प्रो. कंसाना ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज के उन तबकों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करती है जो कहीं न कहीं किसी कारणवश वहाँ तक नहीं पहुँच पाते। समाज में जागरूकता का कार्य अच्छे तरीके से हो सके जिससे भारत आर्थिक रूप से समृद्ध हो इसके लिए भी एन.एस.एस. स्वयंसेवक कार्य करते हैं। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने बताया कि एन.एस.एस. समाज के उत्थान के लिए कार्य को करती है। जिला संगठक ने कहा कि नवजवान आओ रे, नवजवान गाओ रे और साथ में मिलकर कार्य करों। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा स्वयं हाथ से निर्मित गुलदस्ते बनाकर एवं एन.एस. एस. बैज एवं डायरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय एवं आभार स्वयंसेविका प्रकृति शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों एवं स्टाफ को कलम का उपहार दिया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति में स्वयंसेविका महक धाकड़ गणेश वंदना पर नृत्य द्वारा किया गया। इसके पश्चात् स्वयंसेवक रितेश सेन व तनीषा सूर्यवंशी के द्वारा संयुक्त नृत्य प्रस्तुति दी गई। खुशबू मित्तल ने कान्हा जरा सो जा जरा भजन पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. राकेश करहेरिया, डॉ. विकास शुक्ला, डॉ. विजय पाण्डेय, डॉ. दीप्ति नारंग, डॉ. दीपक शिन्दे, डॉ. लालजी, प्रो. प्रेक्षा नाईक, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. कौशलेन्द्र अवस्थी, डॉ. योजना तिवारी, पूर्व स्वयंसेवक मोहित राजावत, रितिक घोरपडे, आशुतोष पालिवाल, स्वयंसेवक मुस्कान विश्वकर्मा, याशिका सोनी, नकुल शर्मा, शिवम गुर्जर, सागर शर्मा, कृश्णा बरैया, नैन्सी खरे, हेमलता कुशवाह, मुस्कान नायरा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment