A proud moment for Gwalior – Prof. Shri Nivas Singh awarded “Director of the Year”
ग्वालियर ! शिक्षा जगत में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए एबीवी–आईआईआईटीएम ग्वालियर के निदेशक प्रो. श्री निवास सिंह को लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिज़नेस द्वारा आयोजित LEAP 2025 इंटरनेशनल एजुकेशनल अवार्ड्स में “डायरेक्टर ऑफ द इयर” सम्मान से नवाज़ा गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय उच्च शिक्षा की बढ़ती प्रतिष्ठा और नेतृत्व क्षमता का भी प्रतीक है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रो. सिंह ने कहा—
“LEAP 2025 में विश्व के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों के बीच शामिल होना मेरे लिए गर्व का विषय है। यह सम्मान मुझे और अधिक प्रेरित करता है कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए सतत प्रयास करता रहूं।”

उनकी इस उपलब्धि पर पूरे संस्थान में हर्ष और गर्व का वातावरण है। सहकर्मियों, छात्रों और कर्मचारियों ने उन्हें दिल से बधाई दी। प्रो. सिंह की दूरदृष्टि और समर्पण ने संस्थान में एक सकारात्मक व उत्पादक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण किया है। उनके नेतृत्व में एबीवी–आईआईआईटीएम ग्वालियर ने अकादमिक, शोध और प्रशासनिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।
लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिज़नेस द्वारा आयोजित LEAP 2025 इंटरनेशनल एजुकेशनल अवार्ड्स विश्वभर के उन शिक्षाविदों को सम्मानित करता है, जिन्होंने शिक्षा प्रणाली में नवाचार, नेतृत्व और उत्कृष्टता को एक नई पहचान दी है। इस वर्ष आयोजित समारोह में 32 से अधिक देशों के शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। भारत के लिए यह गौरव का विषय है कि प्रो. सिंह को यह पुरस्कार मिला, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय शिक्षा की वैश्विक मान्यता को सुदृढ़ करता है।
संस्थान के संकाय व कर्मचारियों ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ एक व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है कि निरंतर समर्पण और नेतृत्व से शिक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय बदलाव संभव हैं। ग्वालियर सहित पूरे देश से उन्हें शुभकामनाएँ और बधाइयाँ मिल रही हैं।







