Sulagti Khabar

एडु-सिंघनपुर मार्ग पर हाथियों का दल उतरा सड़क पर

रायगढ़

जिले के एडु-सिंघनपुर मार्ग पर शनिवार को जंगल से निकलकर आधा दर्जन हाथियों का दल अचानक सड़क पर पहुंच गया. हाथियों को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. हाथियों ने सड़क के बीच खड़े होकर रास्ता जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई.

हाथियों के इस झुंड में दो शावक भी शामिल हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है और बड़ी संख्या में लोग हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश कर रहे हैं. यह घटना खरसिया और धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगे जंगल क्षेत्र की है.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश में जुटी है. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वे हाथियों के करीब न जाएं और सतर्क रहें.

Leave a Comment