Sulagti Khabar

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मातम में बदली बकरीद की खुशियां

बिलासपुर

बिलासपुर जिले के तखतपुर ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर वार्ड क्रमांक एक चूलघट रोड निवासी सलीम खान उर्फ मंझला ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करता है। कल 6 जून को वह गाड़ी में बिलासपुर हेल्परी करते हुए गया था। गाड़ी खाली करने के लिए खड़ा करने के बाद वह वहां से चला गया और देर रात तक उसका ड्राइवर इंतजार करता रहा लेकिन वह वापस नहीं आया। आज सुबह पता चला कि उसने लिदरी ठाकुर ढाबा के पास फांसी लगाकर आत्महत्या ली है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बकरीद के दिन युवक की मौत के बाद खुशियां मातम में बदल गई। 

Leave a Comment