Sulagti Khabar

नई ट्रांसफर नीति में हुआ बड़ा बदलाव, अंतर जनपदीय शिक्षक तबादले के आवेदन की तारीख बढ़ी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत 6 लाख से अधिक शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। अंतर जनपदीय तबादले के इच्छुक शिक्षक अब 15 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे तीन दिन बढ़ा दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार, ट्रांसफर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 20 जून को तबादला सूची जारी की जाएगी। इस सूची में उन्हीं शिक्षकों के नाम शामिल होंगे जिनके आवेदन को विभाग द्वारा मंजूरी दी गई होगी।

नई ट्रांसफर नीति में हुआ बड़ा बदलाव
इस वर्ष की अंतर जनपदीय ट्रांसफर नीति में एक बड़ा बदलाव किया गया है। पहले तबादले के लिए शिक्षक को कम से कम पांच साल की सेवा पूरी करनी होती थी, लेकिन अब इस अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। इस निर्णय से बड़ी संख्या में शिक्षक तबादले का लाभ उठा सकेंगे।

शिक्षकों में उत्साह और संतोष
नई नीति और आवेदन तिथि बढ़ाए जाने के फैसले से प्रदेश के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिक्षकों का कहना है कि इससे उन्हें अपनी पारिवारिक और व्यक्तिगत परिस्थितियों के अनुरूप स्थान परिवर्तन का बेहतर अवसर मिलेगा।

केवल ऑनलाइन माध्यम से होंगे आवेदन
सरकार ने स्पष्ट किया है कि अंतर जनपदीय ट्रांसफर के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। विभाग ने शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित पोर्टल का ही प्रयोग करें और किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से बचें। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई यह पहल शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। अब देखना यह होगा कि ट्रांसफर सूची में किन-किन शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिलता है।

Leave a Comment