अमेरिका की कोको गाफ ने फ्रेंच ओपन महिला एकल फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका को हराया। कोको गाफ ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से मात दी। इसके साथ ही कोको ने अपना रोलैंड गैरोस खिताब जीता। पहला सेट करीबी मुकाबले में गंवाने के बाद कोको ने अपने गियर बदले और अगले दो सेट में नंबर वन खिलाड़ी सबालेंका को छकाते हुए फ्रेंच ओपन जीता।
कोको गाफ ने जीत के बाद स्टैंड में मौजूद अपनी मां और कोचिंग टीम के साथ जीत का जश्न मनाया। दूसरी रैंकिंग वाली गाफ इससे पहले 2023 अमेरिकी ओपन जीत चुकी हैं। रोलां गैरो पर 2013 के बाद पहली बार दुनिया की पहले और दूसरे नंबर की खिलाड़ी के बीच फाइनल खेला गया। बारह साल पहले सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर खिताब जीता था। पिछले 30 साल में यह दूसरी बार है, जब खिताबी भिड़ंत शीर्ष दो खिलाड़ियों के बीच हुई है।
मैच के बाद गॉफ ने कहा, “ईमानदारी से कहूँ तो मुझे नहीं लगता था कि मैं ऐसा कर पाऊँगी।” वहीं सबालेंका ने कहा,“यह बहुत दुखदायी है। कोको को बधाई – वह मुझसे बेहतर खिलाड़ी है मैं तो अपना पहला रोलांड गैरोस खिताब जीतने का प्रयास कर रही थी।
तीन साल पहले फ्रेंच ओपन में पदार्पण करने वाली 18 साल की गाफ फाइनल में हार गई थी। उन्होंने इस बार फ्रांस की वाइल्ड कार्डधारी लोई बोइसों को 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। सबालेंका ने मई में मैड्रिड ओपन में गाफ को हराया था । इस बार उन्होंने सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इगा स्वियातेक को 7-6, 4-6, 6-0 से मात दी।
 
															 
								 
															 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
				







 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			