Colours of Independence, Salute to the Heroes — PM Shri KV No. 5 Gwalior celebrated 79th Independence Day with enthusiasm
ग्वालियर ! पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 का प्रांगण आज तिरंगे के रंग, देशभक्ति के गीतों और राष्ट्रगौरव की भावना से सराबोर था। विद्यालय परिवार ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामयी ढंग से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के आगमन और ‘वॉल ऑफ हीरोज़’ के लोकार्पण से हुई, जिसने शहीदों के बलिदान को अमर स्मृति दी। इसके पश्चात हुआ ध्वजारोहण और विद्यार्थियों का सटीक कदमताल वाला मार्चपास्ट सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा।
ग्रीन वेलकम के अंतर्गत प्रधानाचार्य मनीष तिलक ने मुख्य अतिथि हरजिंदर कुमार, उप महालेखा परीक्षक, एवं धनंजय, वरिष्ठ लेखा अधिकारी का अभिनंदन किया, वहीं श्रीमती चेतना शर्मा ने विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति तिलक का स्वागत किया।

प्राचार्य मनीष तिलक के प्रेरणादायक स्वागत भाषण के बाद झंडा गीत, अनिका का ओजस्वी हिंदी भाषण, भावपूर्ण सामूहिक गीत, धागला राम (पीजीटी) का सारगर्भित भाषण, तिरंगे पर आधारित ऊर्जावान सामूहिक नृत्य, स्वास्तिका सिंह की देशभक्ति कविता, अनन्या शुक्ला का प्रभावशाली अंग्रेज़ी भाषण और ‘मेरे देश की धरती’ पर शानदार नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर यूथ पार्लियामेंट और स्काउट एवं गाइड कैप्टन के विजेताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के आशीर्वचन ने छात्रों में देशसेवा का उत्साह और प्रबल किया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन निशिका तिलक और तन्मय ने कुशलता से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुमन पाल ने प्रस्तुत किया। अंत में मिठाई वितरण के साथ यह समारोह देशभक्ति और आनंद के वातावरण में संपन्न हुआ।
समारोह में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। देशभक्ति के नारों से गूंजता यह आयोजन सभी के मन में राष्ट्रगौरव की अमिट छाप छोड़ गया।






