Gwalior: Ganesh Bagh temple to be built 40 feet high for Rs 10 cror
- कल से शुरू होगा शिला पूजन यज्ञ, 20 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा मंदिर
- संस्कार शाला, संस्कृत व वेद विद्यालय होंगे संचालित
ग्वालियर। एबी रोड पर कटी घाटी स्थित 250 वर्ष से ज्यादा पुराना गणेश बाग मंदिर अब नए स्वरूप में नजर आएगा। 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य 28 सितंबर से शुरू होगा। पुनरोद्धार के बाद यह मंदिर 40 फीट ऊंचा भव्य स्वरूप धारण करेगा और देशभर में सामाजिक, आध्यात्मिक चेतना, शिक्षण एवं प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित होगा।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान शिला पूजन यज्ञ संयोजक जगदीश अरोरा, गणेश बाग मंदिर समिति के सदस्य पप्पू वर्मा एवं मध्य भारत शिक्षा समिति के प्रबंधकारिणी सदस्य कल्याण सिंह कौरव ने बताया कि 20 हजार स्क्वायर फीट में बनने वाले इस मंदिर का पुनर्निर्माण समाज के सहयोग से होगा। उन्होंने बताया कि शिला पूजन यज्ञ का शुभारंभ 28 सितंबर को प्रात: 9 बजे होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू राजकुमार आचार्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग संघचालक प्रहलाद सबनानी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह यज्ञ हर रविवार को सुबह 9 से 10 एवं 10 से 11 बजे तक दो पालियों में होगा। शिला पूजन करने के लिए लोग मंदिर कार्यालय में संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। जल्द ही इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भगवान गणेश के अलावा नवग्रह और हनुमान जी का भव्य मंदिर 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।

मंदिर की एक बीघा जमीन पर लोगों का कब्जा
अरोरा ने बताया कि 50 वर्ष पहले गणेश बाग मंदिर और उसकी 5 बीघा जमीन सरदार आपटे ने मध्य भारत शिक्षा समिति को दान स्वरूप प्रदान की थी। मंदिर की भूमि पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। अभी भी एक बीघा जमीन पर लोगों का अतिक्रमण है। जिसे मुक्त कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में एक बालिका विद्यालय संचालित है, वहीं अब इसके साथ-साथ संस्कार शाला, संस्कृत एवं वेद विद्यालय, पौराणिक साहित्य संचय एवं शोध केंद्र, गौ सेवा और संत निवास जैसी योजनाओं का भी विकास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है।







