Sulagti Khabar

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पौधा रोपण गुप्तेश्वर मंदिर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, माधव महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम

Plantation under Seva Pakhwada, programme organised by National Service Scheme, Madhav College at Gupteshwar Temple

  • ‘वृक्ष धरा का आभूषण है, करते दूर प्रदूषण है’

ग्वालियर ! सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पर्यावरण संतुलन के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए क्योंकि वृक्ष हमारा जीवन है। वृक्ष लगाने के साथ हम लोगों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें। यह बात हमें समझनी होगी कि हम अपने जीवन (पेड़) के रूप में रहते हुए अपने संस्थान के प्रति एवं राष्ट्र के प्रति सुरक्षा कवच बनें। यह सुरक्षा कवच ही आपको संरक्षण देता है और आपके जीवन को जीवन बनाता है। यह बात डॉ. मनोज अवस्थी ने कही। माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक ग्वालियर राजीव श्रीवास्तव, डॉ. मनोज अवस्थी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता दीक्षित राष्ट्रीय सेवा योजना, माधव महाविद्यालय उपस्थित थे।

Plantation under Seva Pakhwada

डॉ. अवस्थी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा में एन.एस.एस. विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण समाज का दायित्व है। जिसका निर्वहन हम सभी को मिलकर करना चाहिए। जब हम 1 वृक्ष लगाएंगे ही पर्यावरण संतुलन का आधार न होकर उसका संरक्षण भी आवश्यक है जिससे समाज जीवन बनाए रखे। एक वृक्ष लगाना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पुत्रों की सेवा करना। हमें वृक्ष लगाने के साथ ही कम से कम एक वर्ष तक उसकी देखभाल करना आवश्यक है। कार्यक्रम में नकुल शर्मा, शिवम गुर्जर, तपिशा सूर्यवंशी, रितेश जैन, प्रकृति शर्मा, दिव्या अग्रवाल, अंजली कुशवाह, संतोष अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment